अब तक 8 हजार 453 केस: महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सबसे तेजी से बढ़ा संक्रमण; कश्मीर में निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर केस दर्ज
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को देश में 854 नए केस मिले। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 453 हो गई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1761 मरीज हैं, तो वहीं दिल्ली में 1069 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। कश्मीर के कुपवाड़ा में निजामुद्दीन की यात्रा करने की बात छिपाने वाले एक व…
• MOHD. NASIM KHAN