पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर ट्रैवल एजेंसी से 20 लाख रु. की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज

 पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत 3 के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ट्रैवल एजेंसी के मालिक मोहम्मद शादाब ने खिलाफ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वहीं, अजहरुद्दीन ने आरोप को नकार दिया। उन्होंने कहा कि वे शादाब के खिलाफ झूठा आरोप लगाने के लिए शिकायत दर्ज कराएंगे।


अजहरुद्दीन ने वीडियो शेयर कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए किया जा रहा है। मैं कानूनी सलाह के बाद 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दर्ज कराउंगा।’’





 


 


246 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुक और रद्द कराईं
शादाब की औरंगाबाद में दानिश टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी है। उन्होंने एफआईआर में कहा कि अजहरुद्दीन के पर्सनल असिस्टेंट मुजीब खान ने नवंबर 2019 में पूर्व क्रिकेटर समेत कई लोगों के लिए कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुक और रद्द कराई गई थीं। जिनकी कीमत 20.96 लाख रुपए थी। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान की बात कही थी, जो अब तक नहीं किया।


शिकायत के मुताबिक, मुजीब के सहयोगी सुदेश अवक्कल ने एक ईमेल भेजकर कहा था कि 10.6 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं, लेकिन यह रुपए शादाब को नहीं मिले। इसके बाद 24 नवंबर को मुजीब और सुदेश ने एक चेक की फोटो वॉट्सअप पर भेजी थी। लेकिन यह चेक भी शादाब को नहीं मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।


Popular posts
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार होता
राज्य के सभी सफाईकर्मियों का 50 लाख का बीमा होगा; कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हुई
Image
अब तक 8 हजार 453 केस: महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सबसे तेजी से बढ़ा संक्रमण; कश्मीर में निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर केस दर्ज
Image
तीन दिन बाद होटल के मलबे से निकले 10 शव, मरने वालों की संख्या हुई 20, जिंदा मां और बच्चे को 52 घंटे बाद रेस्क्यू किया
तख्तापलट की साजिश के आरोप में किंग सलमान के भाई और भतीजे समेत शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में
Image