अमेरिका-तालिबान के बीच समझौते के बाद काबुल में सबसे बड़ा आतंकी हमला, आईएस आतंकियों की फायरिंग में 32 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को 2 आतंकियों ने भीड़ के बीच अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में 32 लोगों की मौत हो गई, 58 घायल हैं। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। आतंकी संगठन आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हताहत हुए लोग हिज्ब-ए-वहदत पार्टी के नेता अब्दुल अली मजारी की पहली बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जुटे थे।

हाल में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया- यह हमला अफगानिस्तान की राष्ट्रीय एकता और मानवता पर प्रहार है।

भारत ने हमले की निंदा की
भारत ने भी काबुल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा- अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी हमले की कड़ी निंदा की है।


Popular posts
अब तक 8 हजार 453 केस: महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सबसे तेजी से बढ़ा संक्रमण; कश्मीर में निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर केस दर्ज
Image
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार होता
तीन दिन बाद होटल के मलबे से निकले 10 शव, मरने वालों की संख्या हुई 20, जिंदा मां और बच्चे को 52 घंटे बाद रेस्क्यू किया
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर ट्रैवल एजेंसी से 20 लाख रु. की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज
तख्तापलट की साजिश के आरोप में किंग सलमान के भाई और भतीजे समेत शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में
Image