तख्तापलट की साजिश के आरोप में किंग सलमान के भाई और भतीजे समेत शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में

 सऊदी अरब में शाही परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। तीनों पर सत्ता के लिए साजिश रचने का आरोप है। इनमें किंग सलमान के भाई प्रिंस अहमद बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और भतीजा प्रिंस मोहम्मद बिन नाएफ शामिल हैं। रॉयल गार्ड ने तीनों की गिरफ्तारी उनके घर से की है। गिरफ्तारी की कार्रवाई क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर हुई। माना जा रहा है कि सलमान अभी और सख्त कदम उठा सकते हैं।


अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में आरोपियों को हिरासत में रखे जाने का दावा किया है जबकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने गिरफ्तारी की जानकारी भी दी है। टाइम्स ने प्रिंस के बेटे नवफ बिन नाएफ के नाम का भी दावा किया है। सऊदी शाही परिवार की ओर से फिलहाल कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि सलमान ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से यह कदम उठाया है। सुल्तान ने उन्हें 2016 में सत्ता का उत्तराधिकारी घोषित किया था। 



क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (बाएं) और मोहम्मद बिन नाएफ (दाएं)। फोटो फाइल।


सलमान पर पत्रकार खशोगी की हत्या के आरोप लगे थे


मोहम्मद बिन सलमान पर इस्तांबुल में सरकारी वाणिज्य दूतावास में सरकार के आलोचक और वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का आरोप है। हालांकि, वह आरोपों से इनकार कर चुके हैं। 2018 के इस हत्याकांड में सऊदी की एक अदालत ने पांच लोगों को दोषी माना और मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन, शाही परिवार के किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया था। वहीं, राजकुमार अहमद, खशोगी की हत्या के बाद तुरंत लंदन से सऊदी अरब लौटे थे। कुछ लोगों ने इसे सत्ता हथियाने के प्रयास के तौर पर देखा था। जून 2017 में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पूर्व क्राउन प्रिंस नाएफ को दरकिनार करते हुए अरब देश की सत्ता पर कब्जा जमाया था।


Popular posts
अब तक 8 हजार 453 केस: महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सबसे तेजी से बढ़ा संक्रमण; कश्मीर में निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर केस दर्ज
Image
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार होता
तीन दिन बाद होटल के मलबे से निकले 10 शव, मरने वालों की संख्या हुई 20, जिंदा मां और बच्चे को 52 घंटे बाद रेस्क्यू किया
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर ट्रैवल एजेंसी से 20 लाख रु. की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज