तीन दिन बाद होटल के मलबे से निकले 10 शव, मरने वालों की संख्या हुई 20, जिंदा मां और बच्चे को 52 घंटे बाद रेस्क्यू किया

 चीन के पूर्वी प्रांत फुजियान के क्वांझू शहर में सात मंजिला होटल की इमारत में ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। तीन दिन बाद 10 और शव निकाले गए हैं जबकि 48 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। अभी 10 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। कोरोनावायरस फैलने के बाद इस होटल अस्थायी क्वारेंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी। पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार 7 मार्च की शाम की है। हादसे में होटल के 80 कमरे ढह गए। घटना के वक्त यहां संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 58 संदिग्ध लोगों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। इसके अलावा 16 होटल स्टाफ और छह कार डीलर्स यहां रूके थे। 



लाइफ डिटेक्शन इंस्ट्रूमेंट से चल रही तलाश
इमरजेंसी मैनेजमेंट मिनिस्ट्री के अफसरों का कहना है कि अभी मलबे में लाइफ डिटेक्शन इंस्ट्रूमेंट से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है उन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


52 घंटे बाद जिंदा निकले मां और बच्चा 


 होटल के मलबे से रेस्क्यू टीम ने 52 घंटे बाद सुरक्षित एक मां और बच्चा को निकाला। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इमरजेंसी मैनेजमेंट मिनिस्ट्री के अफसरों का कहना है कि दोनों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।  


Popular posts
अब तक 8 हजार 453 केस: महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सबसे तेजी से बढ़ा संक्रमण; कश्मीर में निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर केस दर्ज
Image
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार होता
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर ट्रैवल एजेंसी से 20 लाख रु. की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज
तख्तापलट की साजिश के आरोप में किंग सलमान के भाई और भतीजे समेत शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में
Image