स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए होते तो अब तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार होता

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण के मामले में शनिवार को बड़ा बयान दिया। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुनियाभर में 41% की ग्रोथ रेट से कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा था। अगर सरकार की ओर से शुरूआत में ही कोई एक्शन नहीं लिया गया होता तो भारत में इस ग्रोथ रेट के हिसाब से 15 अप्रैल तक 8.2 लाख लोग संक्रमित होने का अनुमान था।


उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले देश में संक्रमण की ग्रोथ रेट 28.9% थी। इस हिसाब से भी देखा जाए तो हो सकता है कि 15 अप्रैल तक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1.2 लाख हो जाए। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन के बाद भी कैंटोनमेंट एरिया तय करने जैसे बड़े कदम उठाए हैं, जिससे स्थिति में काफी सुधार हुआ है। अगर ऐसा नहीं होता तो आज की तारीख में देश में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के पास होता।


देश में 586 कोविड हॉस्पिटल तैयार
अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में 586 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तैयार हो चुके हैं। इनमें एक लाख से ज्यादा आइसोलेशन बेड और 11 हजार आईसीयू बेड हैं। हर दिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।  उन्होंने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों के अधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें जरूरत के हिसाब से पीपीई, वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट समेत अन्य चीजें मुहैया करवाई जाएंगी।


दो-तीन दिन में रैपिड टेस्टिंग किट मिल जाएंगे
आईसीएमआर के प्रतिनिधि ने बताया कि रैपिड टेस्टिंग किट अभी तक नहीं मिल पाई है। दो-तीन दिन में मिल जाएंगी। इसके बाद देशभर में इसके जरिए टेस्ट किए जा सकेंगे। इस किट से यह मालूम चलता है कि इंसान के शरीर में यह वायरस कभी गया था क्या? अगर गया था तो क्या वह ठीक हो गया था? या अभी भी वह संक्रमित है।


Popular posts
अब तक 8 हजार 453 केस: महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सबसे तेजी से बढ़ा संक्रमण; कश्मीर में निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर केस दर्ज
Image
तीन दिन बाद होटल के मलबे से निकले 10 शव, मरने वालों की संख्या हुई 20, जिंदा मां और बच्चे को 52 घंटे बाद रेस्क्यू किया
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर ट्रैवल एजेंसी से 20 लाख रु. की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज
तख्तापलट की साजिश के आरोप में किंग सलमान के भाई और भतीजे समेत शाही परिवार के 3 सदस्य हिरासत में
Image